20 फ़रवरी को पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष आरदणीय कमलनाथ ने मप्र बंद का आह्वान किया है। मप्र बंद को सफल बनाने हेतु #ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं #युवा कांग्रेस, केसली के नेतृत्व में केसली बंद के लिए नगर के मुख्य मार्गो सहित मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर व्यापारी भाइयों से अपने व्यवसाय बंद करने हेतु निवेदन किया ,महत्वपूर्ण भूमिका युवा कांग्रेस लालू पचोरी की रही