कमलनाथ ने शिवराज से कहा जल्द बनाइए जिलों के प्रभारी मंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। कमलनाथ ने कहा है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिये मिली राशि प्रभारी मंत्री न होने के कारण लैप्स होने जा रही है। नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री तत्काल इस गंभीर विषय पर निर्णय लें ताकि उस राशि का पूरा उपयोग हो सके। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस विषय पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। नाथ ने कहा कि वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिये जो राशि आवंटित की गई है उससे होने वाले विकास कार्यों का अनुमोदन न होने के कारण राशि का उपयोग अब तक नहीं किया जा सका है। जिसका कारण प्रभारी मंत्री का न होना है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष अगले माह समाप्त होने को है अगर इस पर शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो करोड़ों रूपये की राशि लैप्स हो जायेगी।
कमलनाथ ने आगे कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों को जनसंख्या की मांग से राशि का आवंटन इसलिये किया जाता है ताकि उनके सर्वांगीण विकास के कार्य हो सकें। सरकार के उदासीन रवैये के कारण प्रदेश का बहुत बड़ा आदिवासी और अनुसूचित वर्ग विकास कार्यों से वंचित होने जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे तत्काल कोई निर्णय लें ताकि कमजोर वर्गों के उत्थान के लिये आवंटित राशि का पूरा उपयोग हो सके।