खबरबुंदेली

गरौठा: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के ग्राम सिमरधा में किसान माघ मेला एवं दंगल का शुभारंभ

गरौठा झांसी आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गांव सिमरधा मैं वार्षिक किसान माघ मेला एवं दंगल का शुभारंभ देवेश पालीवाल चेयरमैन गुरसराय एवं श्रीमती रेखा के पी तिवारी प्रदेश महामंत्री के मुख्य आतिथ्य मैं किया गया कार्यक्रम में बद्री प्रसाद त्रिपाठी जिला महामंत्री एवं लोकेंद्र सिंह प्रधान झाकरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे मेला के शुभारंभ के उपरांत गरौठा क्षेत्र के समस्त पत्रकार बंधुओं यानी देश के चौथे स्तंभ का माल्यार्पण पेन डायरी एवं शाल भेंटकर केपी तिवारी एवं सुनील तिवारी ग्राम प्रधान द्वारा सम्मान किया गया। वही मेला कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया ।

दंगल में क्षेत्र एवं कई जिलों से आए पहलवानों की एक से बढ़कर एक कुश्तिया देखने को मिली जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेखा तिवारी ने कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव है देश बहुत आगे बढ़ रहा है लगभग 400 साल से इस गांव में मेला एवं कुश्ती का आयोजन हो रहा है। जिसमें कई जिलों से पहलवान आकर अपने-अपने दाव पेंच दिखाते हैं ।

सरकार नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत महिलाओं को बढ़ावा दे रही है इसलिए महिला कुश्ती होती है तो महिला अपने आप को कोमल तथा कमजोर न समझे वहीं उन्होंने पत्रकारों के संबंध में कहा कि पत्रकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अखबार , टेलीविजन के माध्यम से अपनी जान जोखिम में डालकर निष्पक्षसमाचारों को कवरेज करते हैं। और उन्हीं की आवाज को दबाया जाता है। जब उनकी आवाज को दबाया जाता तो सभी को संगठित होकर इसका डटकर सामना करना चाहिए। वही चेयरमैन देवेश पालीवाल ने कहा कि मैं इस मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित कराने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान किया गया।

✍️प्रदीप शर्मा
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button