जालौन : जाने माने संत आएंगे श्रीमदभागवत कथा में, हिन्दू संगठनों का मिल रहा सहयोग: पुष्पांजलि
जालौन । हरि लीलामृत सेवा संस्थान के तत्वाधान में भव्य संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा श्रीमदभागवत कथा सनातन धर्म अधिष्ठान के राष्ट्रीय प्रवक्ता पण्डित भागवत शरण शास्त्री के मार्ग दर्शन में व बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्वान संतों की मौजूदगी में जनपद जालौन के कोंच में गल्ला मंडी में होगी। यह जानकारी गल्ला मंडी कोंच में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भागवत कथा व्यास मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि वृन्दावन धाम ने कही। उन्होंने बताया कि श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ 8 दिसंबर से कलश यात्रा के साथ होगा। उन्होंने बताया कि आयोजित श्रीमदभागवत कथा में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आदि हिन्दू संगठन के अलावा गल्ला व्यापारियों, नगर के गणमान्य नागरिकों का सहयोग मिल रहा है और होने वाली भागवत कथा का प्रचार प्रसार भी यही लोग कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग भागवत कथा को सुनें और अपने जीवन को सफल बनाएं। पत्रकारों से वार्ता करते दीदी पुष्पांजलि ने कहा कि भागवत कथा, श्रीरामकथा व शिवकथा सभी मनुष्य का कल्याण करती हैं। भागवत कथा कराना व भागवत कथा सुनना दोनों से ही पुण्य लाभ प्राप्त होता है। भागवत कथा सुनने से मनुष्य का उद्धार हो जाता है। भागवताचार्य दीदी पुष्पांजलि ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा, श्रीराम कथा व शिव कथा मनुष्य के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। कथा कोई भी हो सभी मानव जीवन का उद्धार करती हैं। उंन्होने कहा कि कथा कोई भी हो सभी कथाएं अच्छी शिक्षा देकर मनुष्य को ज्ञानवान बनातीं हैं और मानव जीवन का कल्याण करतीं हैं। इस मौके पर गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय रावत, बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी, नगर सह संयोजक सोनू यादव, बृजेंद्र कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा आदि मौजूद रहे।
शैलेंद्र पटैरिया, कोंच