खबरबुंदेली

दमोह: तरुण सागर जी महाराज की 54वी जन्म जयंती हरित क्रांति तरुणोत्सव के रूप में मनाई गई

परम पूज्य समाधिस्थ मुनि क्रांतिकारी संत कडवे प्रवचनों के लिए पूरे विश्व में व्याख्यात पूज्य तरुण सागर जी महाराज की 54वी जन्म जयंती के अवसर पर आज 26जून को हरित क्रांति तरुणोत्सव 2021के रुप में पूरे देश में मनाया गया है उक्त जानकारी देते हुए जिनेन्द्र जैन ने वतलाया की आज के दिन हरित क्रांति टीम के माध्यम से पूरे देश में 54हजार से अधिक पौधे रोपण कर गुरु भक्ति का परिचय दे रही है।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व वित्त मंत्री ऐवं शाखा के संरक्क्षक जयंत मलैया जी ने वतलाया की क्रांतिकारी संत मुनि श्री तरूण सागर महाराज ने जैन धर्म की प्रभावना अंतर राष्ट्रीय स्तर पर की है अल्पायु में इस दुनिया को कडवे प्रवचनों के माध्यम से बहुत शीख ऐवं ज्ञान दे कर गये हैं आज ऐसे महान तपस्वी की जन्मजयंती पर अपने ही परिसर में ऐक पौधा रोपण कर राष्ट्र व संस्कृति के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने बाले महान संत को अपनी विनयांजली व धरती माँ को अपना वंदन समर्पित करने का अवसर प्राप्त हुआ। मलैया ने जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा को धन्यवाद देते हुए कहा की आपने यह अद्भुत पुन्य का अवसर हमें प्रदान किया है तो मैं भी आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जब तक यह पौधा भी पूर्ण रुप से विक्सित नहीं हो जाता में इस की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखूंगा।
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई ऐवं महामंत्री रुप चंद जैन ने जैन मिलन की तारीफ करते हुए कहा कि निश्चित ही यह समाज की सर्वाधिक सक्रिय संस्था है जो ना केवल धार्मिक अपितु सामाजिक ऐवं राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम भी निरंतर करती रहती है कोरोना काल में भी जैन मिलन का आक्सीजन बैंक भी ऐक अनुकरणीय कार्य रहा। वही जैन मिलन के राष्ट्रीय सयुक्त मंत्री इंजीनियर आर के जैन ने कहा हाल ही में जैन मिलन के राष्ट्रीय आहवान पर कोरोना काल में काल गर्भित समाज जनों के लिए णमोकार महामंत्र की जाप करने में नगर प्रमुख शाखा पूरे देश में प्रथम स्थान पर रही है जिस्के लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र है। शाखा के अध्यक्ष सवन जैन सिलवर ने कहा की मुनि तरुण सागर जी महाराज के ग्रह जिले में आयोजित यह शाखा का तीसरा पौधा रोपण कार्यक्रम है। प्रतिवर्ष हम पौधा रोपण ऐक अभियान के रूप में करते हैं अभी इस अभियान के तहत् अन्य कार्यक्रम शेष है। कार्यक्रम का आभार शाखा के मंत्री चौधरी राजकुमार जैन तारण ने किया मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थिति रही।

✍️अभिनव गौतम

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button