चित्रकूट: जिला जज ने दी अहिंसा के पथ पर चलने की प्रेरणा
चित्रकूट- जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविंद्र नाथ दुबे ने लोगों को अहिंसा के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। कहा कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें व मन, कर्म, वचन किसी प्रकार की हिंसा न करें। विज्ञान भवन नई दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
के पश्चात जिला जज ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में न्यायालय परिसर में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह दो अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा। न्यायिक अधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव, अधिवक्ता व कर्मचारी आदि मौजूद रहे। बताया गया कि 14 नवंबर तक तहसील, ब्लाॅक एवं गांव स्तर पर विभिन्न विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ जगत नारायण पांडे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने की सीख दी।
विधिक सशक्तिकरण के माध्यम से कानून एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए जाने के संबंध में विचार व्यक्त किए।इस मौके पर विद्यार्थियों ने विधिक जागरूकता से संबंधित प्रभातफेरी निकाली। कसहाई में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साइकिल रैली का आयोजन किया गया।