आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोबा ने थाना पनवाडी/कुलपहाड में अभिलेखों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
आज दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी महोबा सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से ब्लॉक पनवाड़ी मत पत्र बिक्री केंद्र पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। तदोपरान्त थाना पनवाडी व थाना कुलपहाड का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में जनपद महोबा में होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुये थाना अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं पंचायत चुनाव में कानून एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पनवाडी/कुलपहाड निरीक्षण के दौरान प्रमुख रुप से चुनाव रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया तदोपरान्त पूंछा गया कि हिस्ट्रीशीटरों/अवैध शराब व शस्त्र के विरुद्ध का विवरण एवं कितने अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है आदि की जानकारी लेते हुये स्पष्ट रुप से कहा गया कि क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से खिलवाड बरदाश्त नहीं होगा, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर अधिक से अधिक मुचलके पर पाबंद किये जाने सम्बन्धी कडे निर्देश SHO पनवाडी/कुलपहाड को दिये गये। इस दौरान SDM/CO कुलपहाड, SHO पनवाडी/कुलपहाड, चुनाव मुंशी व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।