खबर
मऊरानीपुर: स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पॉलीथिन में मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप
मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नवजात शिशु के शव मिलने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी । कोतवाली प्रभारी शेलेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कोई पॉलीथिन में बच्ची के शव को रख कर फेंक गया है। फिलहाल यह जांच का विषय है। वही सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का कहना अगर जल्द से जल्द कार्यवाही कर रहे कोख में कत्ल के कारोबार को बंद नहीं कराया गया तो नगरवासी व कई सामाजिक संगठन आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे ।