बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। भारतीय टीम इस मुकाबले में 17 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। इन 17 खिलाड़ियों में रोटेशन होगा और एक समय पर 11 खिलाड़ी मैदान पर होंगे। दरअसल इंडियन मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद चोटिल हो गए हैं। भारतीय टीम तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची है। और ऑस्ट्रेलिया ने भी दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स और 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ के फाइनल में पहुंची थी।
तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को गोल्ड मेडल के मैच में हराया था। मनप्रीत सिंह की अगुआई में अब तक भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है। और टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हरा कर फाइनल मे जगह बनाई है भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने ग्रुप पहले नंबर पर रही थी,भारत अपने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम करना चाहेगा और पिछली हार का बदला चुकता करने का मौका भी भारतीय हॉकी टीम के पास होगा