टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच 14 साल में 9 मुकाबले हुए, ये दोनों टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप जैसे इवेंट्स में ही आमने सामने दिखाई देती हैं, इस साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों होना है, ऐसे में अगस्त से लेकर नवंबर 2022 तक दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हो सकती है,दोनों टीमों का आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यूएई में आमना-सामना हुआ था, जहां पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। पहली बार ऐसा हुए कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। भारत और पाकिस्तान अब 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 में भिड़ेंगे।
दोनों 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप ए के मैच में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान दोनों टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों होंगी। इसके अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश भी हैं और अफगानिस्तान भी चौका सकती है, लेकिन दोनों का मौजूदा फॉर्म देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि फाइनल में पहुंचना लगभग तय है।