ललितपुर। इण्डियन मेडीकल एसोशियेशन का चुनाव स्थानीय एक नर्सिंग होम जनता चिल्ड्रन हॉस्पिटल में संपन्न हुये। इस दौरान सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। इस दौरान इण्डियन मेडीकल एसोशियेशन के अध्यक्ष पद पर डा.राजकुमार जैन, सचिव पद पर डा.विकास जैन को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इनके अलावा संरक्षक डा.एन.सी.जैन, डा.आर.पी.श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डा.एस.के.दिवाकर, डा.डी.के.राज, डा.अनीता, संयुक्त सचिव डा.अनुपम मिश्रा, डा.आलोक जैन, कोषाध्यक्ष डा.अनुराग चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य में डा.आर.के.श्रीवास्तव, डा.एन.के.जैन, डा.एस.कौर, डा.आर.के.अग्रवाल, राज्यीय प्रतिनिधि डा.सुधीर नजा, डा.महेन्द्र जैन, केन्द्रीय प्रतिनिधि डा.अजय जैन, चिकित्सीय सचिव डा.ए.के.सक्सेना आदि मनोनीत किये गये। इस दौरान नवमनोनीत पदाधिकारियों के अलावा डा.विकास जैन को सचिव व डा.अनुराग चौधरी को कोषाध्यक्ष पद पर पुन: मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त किया गया।