गरौठा पुलिस सक्रिय गश्त के दौरान अवैध बालू का खनन करते ट्रैक्टर को पकड़ कर कानून के तहत किया मुकदमा दर्ज
कोतवाली गरौठा प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा द्वारा गठित टीम के द्वारा लगातार सफलता ही सफलता मिल रही है क्योंकि शासन एवं प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि अवैध कार्य नहीं किए जाएंगे। इसी के चलते लगातार प्रभारी निरीक्षक गरौठा के द्वारा अवैध बालू खनन करने वालों को झटके पर झटके लग रहे हैं फिर भी बालू माफियाओ द्वारा अवैध बालू बंद नही की जा रही है। यह बालू माफिया देर रात का इंतजार करते हैं और बालू का खनन करने की सोचते हैं। किंतु उनकी सोच धरी की धरी रह जाती है। इसी तरह कल देर रात में गश्त के दौरान एसआई रामेन्द सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें अवैध बालू भरे हुए एक ट्रैक्टर दिखा जो सिमरधा रोड से आगे पूरा जसवंतपुरा के पास बालू भरे हुए जा रहा था। गरौठा पुलिस ने ट्रैक्टर धर दबोचा किंतु पुलिस को आता देखकर ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। पुलिस को ट्रैक्टर से संबंधित ट्रैक्टर मालिक का पता नही चला तो गरौठा पुलिस बालू से भरे हुए ट्रैक्टर को ट्राली समेत अपने कब्जे में लेकर कोतवाली गरौठा ले आए। फिर गरौठा कोतवाली प्रभारी सभाजीत मिश्रा ने अवैध बालू से भरे हुए ट्रैक्टर के मालिक व ट्रैक्टर ड्राइवर के विरुद्ध अज्ञात में कानून की धारा 379, 411 लोक शक्ति अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और साथ ही यह भी कहा है की पुलिस द्वारा उन व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है जो अवैध बालू खनन माफियाओं के साथ मिलकर उनके लिए लोकेशन देने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर गश्त कर रहे कस्बा इंचार्ज एसआई रामेन्द सिंह पुलिस कांस्टेबल राजीव कुमार संदीप कुमार लव शर्मा उपेंद्र आदि पुलिस स्टाफ मौके पर रहे।
✍️प्रदीप शर्मा