महोबा: जिले के विकासखंड चरखारी के ग्रामों में सचिव के सहयोग से नई नंबर प्लेटों के लगाने के नाम पर अवैध उगाही का मामला प्रकाश में आया है जहां ग्राम रिवई सूपा गुढा आदि गांवो में पुरानी नंबर प्लेट अलग कर नई नंबर प्लेट लगाने का खंड विकास अधिकारी चरखारी के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ जिसमें प्रत्येक परिवार से ₹50 प्रति प्लेट लिया जाने का मामला प्रकाश में आया है वही ग्राम सचिव द्वारा ठेकेदार से कांटेक्ट कर ग्रामों में नंबर प्लेट बदलवाने का कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया जब उच्च अधिकारियों को इस बाबत जानकारी हुई तो इस कार्य को तुरंत रुकवाया गया खण्ड विकास अधिकारी ने आदेश को नकारते हुए आदेश को गलत बताया साथ ही इस तरह का कार्य करने वाले कर्मचारियों या इससे लगे हुए व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।अब देखना है कि नम्बर प्लेट के नाम पर ग्राम वासी जो ठगे गये है उनकी भर पाई किस तरह होगी और ठगी करने वालों पर किस तरह की कार्रवाई होती है ।ग्राम रिवई के प्रधान ने सभी लोगों के पैसे ठेकेदार से वापस कराये ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।