तेन्दूखेड़ा: नरसिंहपुर माफियों द्वारा रेत का अवैध खनन जारी, ग्रामीणों ने खदेड़ा
देर रात डोभी के छत्तरपुर गाँव में माफिया द्वारा बाहरी लोगो को बुलाकर रेत का अवैध खनन एवं परिवहन कराया जा रहा है। ग्राम के सजग नागरिकों ने विरोध जताकर रेत परिवहन के लिए बनाये गए अस्थाई मार्ग को जेसीबी से खुदवा दिया और ऐसे लोगो को चेतावनी दी गई कि आगे से वो यहाँ नजर न आये। चेतावनी का असर भी हुआ और खनन माफिया वहाँ से भाग गए। गाँव के लोगो का कहना है कि रेत के अवैध खनन की शिकायत कई बार की जा चुकी हैं लेकिन जिले का खनन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।
प्रतिबन्ध के बाबजूद भी रेत का अवैध खनन जारी हैै और उसे रोकने के प्रयास विभाग द्वारा नही किये जा रहे है। विभाग के पास यह जानकारी तक नही है कि 30 जून से अब तक की अवधि में जिले में रेत का स्टाक कितना था। जिले के खनिज अधिकारी एक ही राग अलाप रहे है कि जाँच चल रही हैं एवं पता किया जा रहा है कि रेत का स्टाक कितना था और शासन को कितनी रॉयल्टी प्राप्त हुई ।
✍️राम तिवारी- तेंदूखेड़ा