क्षेत्र में फर्जी तरीके से काटे जा रहे शीशम के हरे भरे पेड़ मऊरानीपुर तहसील में सरकार पर्यावरण को हर भरा रखने के लिए लाखों रुपये खर्च करके पेड़ लगाती है। परंतु वन माफियाओं द्वारा लगातार पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है। वही अवैध पेड़ काटने पर सरकार सख़्त के होने के बाबजूद भी क्षेत्र में वन माफिया बिना भय के सक्रिय है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लहचूरा थाना के अंतर्गत ग्राम तिलेरा में वन माफियाओ ने लगभग आधा दर्जन से ज्यादा शीशम के वर्षों पुराने मोटे पेड़ अवैध रूप से काट डाले। इसके बाबजूद स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करना कही न कही पुलिस की मिलीभगत की ओर इशारा करता है। क्योकि वन माफियाओ के द्वारा जंगल या रोड किनारे लगे पेडों को काटने का कार्य इसी तरह चलता रहता है। कई बार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने से सम्बंधित पुलिस कर्मियों को दी फिर भी दबंग वन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही होती है। इसी के चलते उनके हौसले बुलंद है और वह बिना किसी डर के धड़ल्ले से अवैध कटान में लगे रहते है और सरकार को लाखों रुपये की चपत के साथ ही पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुँचा रहे है। वन माफ़ियाओ पर कोई करवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने क्षेत्राधिकारी से अवैध रूप से सक्रिय वन माफ़ियाओ पर अपना ध्यान आकर्षित की माँग की ।
✍️मऊरानीपुर से राजीव दीक्षित की रिपोर्ट