45 लीटर कच्ची शराब बरामद, 800 लीटर लहन किया नष्ट
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम पचौडा में अवैध शराब के गोरखधंधे पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक ललितपुर प्रमोद कुमार के निर्देश पर कोतवाली महरौनी पुलिस ने ग्राम पचौडा स्थित कबूतरा डेरा पर छापामारी की।
मौके पर लगभग 800 लीटर लहन को नष्ट किया गया जबकि 45 लीटर कच्ची शराब सहित शराब बनाने वाले उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए। हालांकि पुलिस को दूर से आता देखकर शराब के कारोबारी मौके से रफूचक्कर हो गए और कोई गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी।
बताते चले कि विगत कुछ वर्षो से महरौनी के समीपवर्ती ग्राम पचौडा मे कुछ कबूतरा जाति के लोगो ने अपना ठिकाना बना लिया है और अवैध कच्ची शराब बनाने के गोरखधंधे में लिप्त हैं। अवैध शराब के इस कुख्यात कबूतरा डेरा से क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप भेजी जाती है, जिससे क्षेत्र के युवा सस्ते नशे की गिरफ्त में आकर अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पुलिस व आवकारी विभाग की टीम भले ही नियमित अंतराल पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देती है लेकिन बावजूद इसके शराब के अवैध कारोबार पर नकेल नहीं कसी जा सकी है। महरौनी पुलिस ने एक बार पुनः कबूतरा डेरा पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और मौके से 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की और शराब बनाने वाले उपकरण भी मौके से बरामद हुए। करीब 800 लीटर कच्ची लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। वही कबूतरा समुदाय के लोग पुलिस को आता देख कर रफूचक्कर हो गये। इस कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार,नगर इंचार्ज खेमचंद ,एस आई रामकिशोर, गुलाब सिंह आदि दलबल के साथ मौजूद रहे ।