थाना पाली क्षेत्र में शिकारियों का उत्पात, ग्रामीणों ने शिकार सहित दो मोटरसाइकिल और एक शिकारी को पकड़ कर दिया पुलिस को, पाली पुलिस मामले को रफा-दफा करने के मूड में
ललितपुर पाली थाना अंतर्गत क्षेत्र में जबरदस्त अवैध खनन हो रहा है पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते अवैध खनन कर्ताओं के हौसले बुलंद हैं इसी को देखते हुए अब शिकारियों ने भी अपना गढ़ पाली क्षेत्र में बना लिया है। कल देर रात पाली थाने के गांव बछलापुर में खलक सिंह कुशवाहा के फार्म हाउस के निकट शिकारियों ने कई जंगली जानवरों को मार गिराया साथ ही साथ फार्म हाउस पर निगरानी कर रहे जर्मन शेफर्ड कुत्ते को भी मार दिया। संभवता यह कुत्ता में उनके शिकार में बाधक बन रहा होगा।