खबरबुंदेली

ललितपुर: निगरानी समिति ने घर-घर जाकर करी लोगो के तापमान की जांच

एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने लोगों को किया जागरूक
ललितपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने और समय रहते उन तक उपचार व्यवस्था पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन काफी संवेदनशील है। इसी क्रम में जिले भर में आरआरटी टीमें और निगरानी समिति लगातार भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं तो वहीं लोगों की जांच करते हुये समय पर सावधानियां बरतने का आह्वान कर रहीं हैं। सोमवार को शहर के वार्ड संख्या 26 में पार्षद अनुराग जैन शैलू के नेतृत्व में निगरानी समिति में तैनात एएनएम सावित्री रजक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बिन्दु जैन, सहायिका संतोषी राठौर के अलावा स्वास्थ्य नायक अशोक कुमार व सफाई कर्मी धर्मेंद्र कुमार द्वारा वार्ड के मोहल्ला रावरपुरा, सरदारपुरा इत्यादि क्षेत्रों में जाकर लोगों का तापमान जांचा गया, तो वहीं रजिस्टर में नाम व मोबाइल नम्बर अंकित किया गया। इस दौरान पार्षद अनुराग जैन शैलू ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत हैं। लॉकडाउन के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट भी दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अब ललितपुर जिला अनलॉक होने की ओर अग्रसर है। उन्होंने जनपदवासियों से आह्वान किया कि वह वैक्सीन का टीका अवश्य लगवायें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके। आंगनबाड़ी कार्यकत्री बिन्दु जैन ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार निगरानी समिति की बैठक के बाद से लगातार लोगों को सावधानी बरतने, दो गज की दूरी और मास्क की अनिवार्यता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने वार्डवासियों से कोई भी समस्या होने पर चिकित्सक से परामर्श करने और सिक्टम्स आने पर समुचित उपचार कराने का आह्वान किया।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button