*होम आईसोलेशन मरीजों से सम्पर्क में रहें स्वास्थ्य अधिकारी : डीएम
*कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि अस्पताल में मरीजों को भोजन, पानी, दवायें व अन्य व्यवस्थाओं पर सघन निगरानी रखी जा रही है, साथ ही होम आईसोलेशन के मरीजों से नियमित रुप से सम्पर्क किया जा रहा है। कांटेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के चिकित्सालयों में आने वाले संदिग्ध मरीजों की सूचना तत्काल उपलब्ध करायें। साथ ही जांच करते समय मरीज का स्पष्ट विवरण एवं सक्रिय मोबाइल नम्बर अवश्य लें। डोर 2 डोर सर्विलांस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी निर्देश दिये कि प्रतिदिन नोडल अधिकारी रोस्टर के अनुसार ग्रामवासर सर्वे करायें। साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में कोविड से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का जनसंख्या बाहुल्य क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि./रा.अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक लवकुश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा.हरेन्द्र सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डा.अमित चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, अधि.अभि.जल संस्थान, क्षय रोग अधिकारी डा.जेएस बक्शी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान, डा.अंबिका दुबे, डा.दोहरे सहित चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।