पथरिया: लगातार बारिश से सुनार नदी और साजली नाला उफान पर, आवागमन अवरुद्ध
पथरिया नगर से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम बेलखेडी कि सुनार नदी लगातार करीब 4 घंटे से उफान पर है। लगातार पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे मुख्य मार्ग पुल पर पानी आने पर आवागमन प्रभावित हो जाता है। जिससे लोगो को अपनी जान जोखिम में डालकर मजबूरी में रेलवे पुल पार करके आवागमन कर रहे हैं। ग्राम बेरखेड़ी से लगे हुए नौरू, मारा, इटावा, खिरिया, पिपरिया सहित अन्य गांव ऐसे हैं जिनका दमोह मुख्यालय से संपर्क टूट गया। पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों के लिए आपातकालीन स्थिति में पथरिया गढ़ाकोटा से होते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
मूसलाधार बारिश से नाला उफान पर, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे ग्रामीण, 5 गांव का संपर्क टूटा
पथरिया क्षेत्र में लगातार तेज बारिश का असर देखा जा रहा है। पथरिया से महज 12 किलोमीटर दूर ग्राम केवलारी में साजली नाला उफान पर आ जाने से पांच गांवों का संपर्क टूट गया। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल पिछले 2 दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नाला उफान पर आ गया एवं ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। नाला पार करते हुए वीडियो वायरल हुए, उसके बाद भी संबंधित विभाग द्वारा चौबंद व्यवस्था नहीं कराई गई। तेज रफ्तार पानी के कहर में ऐसी लापरवाही एक बड़े हादसे को निमंत्रण देना कहा जा सकता है।
पूरे मामले में पथरिया थाना प्रभारी मथुरा प्रसाद गौड़ का कहना है के लगातार पीडब्ल्यूडी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा तैनाती की गई है ताकि इसी प्रकार से कोई अनहोनी ना हो सके।