मऊरानीपुर: दो गज दूरी मास्क जरूरी को पालन करबाबो भूले स्वास्थ्य विभाग
दो गज दूरी मास्क जरूरी का पालन भूला स्वास्थ्य विभाग, नसबंदी को आई महिलाओं की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री बार बार जनता व अधिकारियों को दो गज दूरी मास्क जरूरी का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे है। लेकिन झाँसी जनपद की मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इतना ही नही नसबंदी कराने आयी महिलाओं को एक पलँग पर ही दो महिलाओं को लिटाया जा रहा है। जिससे नसबंदी बाली महिलाओं में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। पहले भी कई बार हम इस तरह की खबरों को दिखा चुके है। लेकिन जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न करने से उनकी कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। आपको बता दे कि गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला नसबंदी कराने वाली महिलाओं का मेला लगा हुआ था। जहाँ कोई भी महिला मास्क लगाए हुए नजर नही आई। नसबंदी के लिए एक पलँग पर दो महिलाओं को लिटाया गया उनके बीच भी कोई दूरी नजर नही आई। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या ऑपरेशन के लिए आई महिलाओं में संक्रमण फैलने का खतरा नही है।
क्या कोरोना मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नही फेल सकता है? क्या मऊरानीपुर में कोरोना खत्म हो गया है?
इन सभी सवालों के जबाब लेने के लिए जब हम चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी शंखवार के पास पहुँचे। तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया और बन्द कैमरे के दौरान कहा कि लोग नियमो का पालन नही करते है। जब उनसे पलँग पर दो मरीज लिटाये जाने की बात कही तो इस पर चुप्पी साध ली।
अब सवाल यह उठता है की आखिर क्या बजह है जिसके चलते झाँसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यवाही करने से हिचकिचा कर रहे है।