*वन विभाग से लेकर पंचायत के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
*दिनारा में आरा मशीन संचालकों द्वारा बिना अनुमति के काटे जा रहे हरे पेड़
करैरा अनुविभाग के कस्बे दिनारा मे अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों के मालिक दिनदहाड़े बिना अनुमति के अवैध रूप से हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करने में लगे हुए हैं। स्थिति यह है कि अभी तक दर्जनों पेड़ों की कटाई हो चुकी है और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी के मुताबिक एक तरफ जहां प्रशासन पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन करने के बड़े-बड़े दावे कर रहा है वहीं दूसरी ओर खुलेआम बिना अनुमति के अवैध आरा मशीनों के संचालकों द्वारा इन पेड़ों को काटकर बेचा जा रहा है। दिनारा क्षेत्र के ग्रामों में यह पेड़ काटने का कारोबार पिछले कई दिनों से चल रहा है और इसकी शिकायत भी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग तहसीलदार से लेकर जिम्मेदार सभी प्रशासनिक अधिकारी को कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी पेड़ काटने का सिलसिला जारी है। देखना ये है कि अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद कब टूटेगी।
✍️रानू परिहार की रिपोर्ट