ललितपुर: ग्रामीण प्रेस क्लब का श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में विलय हुआ, सुदामा दुबे बने जिला संयोजक
मंगलवार को कस्बा के श्री हनुमान जी मंदिर टौरिया पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवं ग्रामीण प्रेस क्लब की संयुक्त बैठक वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार नायक दादा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें ग्रामीण पत्रकार क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष सुदामा प्रसाद दुबे ने क्लब के सभी सदस्यों की सहमति से ग्रामीण प्रेस क्लब का श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में विलय करने की घोषणा की गयी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनील चौबे बुढ़वार ने सुदामा प्रसाद दुबे को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का जिला संयोजक बनाया गया, इस अवसर पर यूनियन के 51 सदस्य बनाये गये। जिला संयोजक सुदामा प्रसाद दुबे द्वारा यूनियन को मजबूत बनाने हेतु 3 अक्टूबर को तालबेहट , 5 अक्टूबर को ललितपुर, 7 अक्टूबर को महरौनी , 9 अक्टूबर को मड़ावरा और 11 अक्टूबर को पाली तहसील में सदस्यता हेतु बैठक किये जाने एवं इन बैठकों के सदस्यता प्रभारी एवं सह प्रभारी हेतु लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, कपिल मिश्रा, रामकुमार नायक, कन्हैलाल विश्वकर्मा, शत्रुघन शुक्ला, शैलेन्द्र नायक, रामविलास कटारे, इमरान खां, अरविन्द गोस्वामी, नीतेश विश्लकर्मा के नाम की घोषणा की गयी। 13 अक्टूबर को पत्रकार भवन ललितपुर में बैठक आयोजन कर तहसीलवार यूनियन का गठन किये जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान जितेन्द्र यादव, गुड्डू पस्तोर , घनेन्द्र प्रताप सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, रामकुमार साहू, सूर्यकांत शर्मा, उमाशंकर सोनो, सोनू चौरसिया, गोपाल सोनी, अजय राजा, सुनील त्रिपाठी, सौरभ जैन, देवेन्द्र गंगेले, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सूर्यकांत त्रिपाठी, कन्हैयालाल नामदेव, डाॅ जितेन्द्र जैन, गोपी प्रसाद भारती, अजय कुमार जैन, राहुल सुमन मौजूद रहे।