राज्यपाल ने फिर जारी किया पत्र ,17 मार्च को बहुमत सिद्ध करे कमलनाथ सरकार
राज्यपाल ने फिर जारी किया पत्र ,इस पत्र में राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस पत्र का जवाब दिया है, जो आज सुबह कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा था।उन्होंने कल यानी 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है. राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर कमलनाथ सरकार कल फ्लोर टेस्ट नहीं कराती है तो यह मान लिया जाएगा कि उनके पास बहुमत नहीं है.
गवर्नर ने बीते 14 मार्च को मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर आज यानी 16 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया था. लेकिन कमलनाथ सरकार ने राज्यपाल के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए स्पीकर से विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की सिफारिश की. स्पीकर एनपी प्रजापति ने गवर्नर के बजट अभिभाषण के बाद कमलनाथ सरकार की सिफारिश स्वीकारते हुए विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी.
पहले विधानसभा, फिर राजभवन और इसके बाद एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की ओर से कुछ-कुछ नेताओं ने दिल्ली दौड़ लगा दी है। दूसरी ओर उन 16 विधायकों को वापिस भोपाल के लाने की चर्चा चल पड़ी हैं। इन विधायकों को राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत कर बीजेपी दबाव की नई रणनीति तैयार की गयी हैं। राज्यपाल ने आज के घटनाक्रम के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। इस पत्र में 17 मार्च को बहुमत साबित करने को कहा है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अनिश्च्तिता का माहौल है। वहीं बीजेपी के विधायक एयरपोर्ट की तरफ रवाना हाे गये हैं।