दतिया । प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन दतिया द्वारा नेशनल कुराश चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी दतिया की होनहार बालिका कुमारी श्रुति दुबे का संभागीय महासचिव संतोष उपाध्याय एवं जिला अध्यक्ष रशीद खान के नेतृत्व में दतिया शहर के विद्यालय संचालकों के साथ हार्दिक और नागरिक अभिनंदन किया । इस अवसर पर संभागीय महासचिव संतोष उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रुति दुबे की उपलब्धि दतिया ही नहीं अब संपूर्ण मध्य प्रदेश की उपलब्धि है और यह मध्य प्रदेश के खेल इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी । जिला अध्यक्ष राशिद खान ने बालिका के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए माता पिता और अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से दतिया की शान श्रुति दुबे को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम को विक्रम बुंदेला, मोहित श्रीवास्तव, जीतेश खरे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आरबी उपाध्याय, मोहित श्रीवास्तव, तन्मय मिश्रा, जीतेश खरे, अशोक यादव, नीरज लिटोरिया, अनूप श्रीवास्तव, डॉ बीपी सुखानी, अनुभव राय, नीरज लिटोरिया, केशव श्रीवास्तव,रविंद्र शर्मा आदि विद्यालय संचालकों के साथ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम बुंदेला, समाजसेवी विजय झंडा गुरु एवं अन्य परिवार जनों के साथ दतिया के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन एसोसियेशन के सचिव मनिंदर सिंह एवं आभार संगठन मंत्री अशोक यादव ने व्यक्त किया।