गरौठा: कोचिंग पढ़ने जा रही लड़कियों को बस ने मारी टक्कर, एक की मौके पर हुई मौत
कस्बा गुरसराय रेंज चौराहे के पास झांसी से तेज गति में गरौठा की ओर जा रही पीतांबरा कंपनी की बस ने कोचिंग पढ़ने जा रहे दो लड़कियों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर एक लड़की की मौत हो गई, दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस को पुलिस ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय भेजा। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने झांसी रेफर कर दिया। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं थाना गुरसराय की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया। लड़की के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जाता है। कस्बा गुरसराय के मंडी के पीछे रहने वाली रिछारिया परिवार की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जो कोचिंग पढ़ने जा रही थी। वही जनता में भारी रोष देखने को मिला। जनता का कहना है की रोड पर ब्रेकर ना होने के कारण वाहन तेज गति से निकलते हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है इस पर रोक लगना चाहिए।