पिता की मौत के बाद बेटी ने दी चिता को आग
मऊरानीपुर। घटना तहसील के अंतर्गत घटना सकरार गांव की है। क्षेत्र के एक महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्रगपाल को बीते कुछ दिन पहले सिर पर चोट लग गई थी। मेडिकल कॉलेज झांसी में इलाज के दौरान बीते रोज उनकी मृत्यु हो गई थी। जब शव गांव में आया तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक की बूढ़ी मां के अलावा उसके परिवार में एक मात्र बच्ची थी। चिता को मुखाग्नि देने के लिए 16 वर्षीय बेटी आगे आई और मोहल्ले वासियों से अर्थी तैयार करने को कहा। अर्थी के साथ बेटी श्मशान घाट पहुंची और अंतिम संस्कार किया
रिपोर्ट.. ✍️राजीव दीक्षित ( संवाददाता )