पन्ना: शिकारपुरा के जंगल में पेंड से लटका हुआ मिला युवती का शव
पवई थाना के शिकारपुरा के जंगल में तालाब के पास शिकारपुरा निवासी रज्जो बाई पिता गंभीरा आदिवासी उम्र 19 बर्ष का शव मिलने का मामला सामने आया है। आज सुबह कुछ बकरी कराने वाले जंगल में बकरी चरा रहे थे, तभी जंगल में उन्हें पेंड से सडी गली हालत में शव दिखा। जिसकी सूचना गांव वालो द्वारा पवई पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही थाना प्रभारी एसपी शुक्ला दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व शव को देखा, जिसकी शिनाख्त कपड़ों व चप्पलों से की गई एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। पन्ना से डाग स्क्वायड एफ एस एल टीम को बुलाया गया मौका मोवायाना एवं पंचनामे की कार्यवाही के पश्चात शव को शव विच्छेदन ग्रह लाया गया। शव डीकंपोज होने से पवई में पीएम नहीं किया गया और पीएम के लिए शव को सागर भेजा गया मामले की जानकारी देते हुए रक्षपाल सिंह यादव एसडीओपी पवई ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है। पोस्ट मार्टम के स्पष्ट होगा कि किन परिस्थितियों में युवती की हुई है।
✍️पन्ना- सतीश चौबे