गुरसरांय: मकान के अन्दर संदिग्ध अवस्था में मिला लड़की का शव
मामला थाना गुरसराय अंतर्गत आने वाले कस्बा गुरसरांय के पंजाब नेशनल बैंक के पास का है जहां पर अमित शुक्ला पुत्र राधेश्याम शुक्ला हाल निवासी गुरसराय मूलनिवासी अलयायी मोहल्ला मऊरानीपुर का निवासी है। जो विगत करीब 10 वर्षों से गुरसराय में रहता था। पुत्री के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह दिनांक 25 अगस्त 2021 को सुबह 6:30 बजे अपने घर गुरसराय से मऊरानीपुर के लिए गया था, तभी भाई अपनी 12 वर्षीय लड़की खुशी शुक्ला को घर पर छोड़ कर गया था। जब लड़की का पिता अमित शुक्ला शाम को जब अपने घर आया तो उसने बच्ची को आवाज लगाई बच्ची का कोई उत्तर नहीं मिला। पिता ने अंदर कमरे में जाकर देखा तो उसकी पुत्री अर्ध नग्न अवस्था में बेड के नीचे पड़ी मिली। इसकी सूचना उसने अपने मकान मालिक को दी एवं डायल 112 पर कॉल किया। आज सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा एवं एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह थाना अध्यक्ष गुरसराय द्वारा मामले की जांच पड़ताल की गई तथा शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।