मडावरा तहसील अंतर्गत ग्राम गौना में देवस्थान की भभूति समझकर लड़की ने खाई चूहे मारने की दवाई , हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल किया रेफर।
मडावरा तहसील अंतर्गत ग्राम गौना में लड़की ने देवस्थान की भभूति समझकर चूहे मारने की दवाई का सेवन कर लिया हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल ललितपुर रेफर कर दिया गया।
सूचना अनुसार पता चला है कि घर में रखी चूहे मारने की दवाई को लड़की ने देवस्थान की भभूति समझा और चूहे मारने की दवाई का सेवन कर लिया, फिर जब परिजनों ने देखा कि यह चूहे मारने की दवाई है और लड़की ने चूहे मारने की दवाई का सेवन कर लिया है तो फिर परिजनों ने तुरंत ही लड़की को मडावरा चिकित्सालय ले गए फिर वहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल ललितपुर रेफर कर दिया।