मऊरानीपुर: साइबर क्राइम का शिकार हुआ वकील, वीडियो काल की क्लिप बनाकर लड़की कर रही ब्लैकमेल
आज कल साइबर क्राइम की घटनाएं दिन व दिन बढ़ती जा रही है। जिसके चलते कई भोले भाले लोगो को इसका शिकार बनाया जाता है। कुछ यही हुआ झाँसी के मऊरानीपुर में जहाँ फेसबुक के जरिये युवक से नम्बर मांगा गया और फिर व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल के जरिये युवक को ब्लैकमेल किया गया। मांग पूरी न होने पर युवक को बदनाम करने की धमकी दी गयी।
मामला झाँसी के मऊरानीपुर का है। जहाँ कटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा निवासी धीरज कुमार दीक्षित पुत्र सतीश कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट से मेसेज आया । जिसमे उसका नम्बर मांगा गया और विगत 28 जनवरी की शाम उसके व्हाट्सएप पर 7426824085 से वीडियो कॉल आयी। जिसे उठाने पर सामने एक लड़की नग्न अवस्था मे दिखी। कुछ समय बाद उसे वही लड़की मेसेज कर ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगी। मांग पूरी न होने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से कर कार्यवाही की मांग की।