बरुआसागर। शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में मंगलवार को नगर के गुलाब बाग धाम में विशाल दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली नायक राजेंद्र द्विवेदी ने कहा कि कोरोना काल में हरिद्वार में चल रहे कुम्भ आयोजन में लोगों के न पहुँच पाने के कारण शान्ति कुंज के द्वारा हर हर गंगे घर घर गंगे योजना बनाकर लोगो के घरों तक दीप यज्ञ के माध्यम से गंगाजल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज में संस्कारों का अभाव हो रहा है हमें अपने बच्चों को धर्म संस्कृति के संस्कार देना होंगे। बच्चो की प्रथम पाठशाला मातायें होती हैं माताओं को इस ओर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दिन में किसी भी समय गायत्री मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए। दीपयज्ञ के पूर्व गायत्री परिवार की टोली द्वारा सुंदर भजनों का प्रस्तुतिकरण किया गया जिन्हें सुनकर श्रोता भक्ति-विभोर हो उठे। इस मौके पर विधि विधान से दीप यज्ञ कराया गया। इस अवसर पर देशबंधु तिवारी, घनश्याम शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, मनोज कोठारी, विनोद महाजन के अलावा सुरेशचंद बबेले, अशोक पांडेय, नाथूराम पांडेय, रविप्रकाश शर्मा, राजकिशोर द्विवेदी, दिनेश मिश्रा, दयाशंकर तिवारी, महादेव बाजपेयी, अनिल अग्रवाल, रामबाबू गोस्वामी, श्रीमती रामकिशोरी मिश्रा, शिखा गोस्वामी, प्रज्ञा द्विवेदी, कविता पटैरिया आदि मौजूद रहे।
हम आपके पसंदीदtoothbrush को मुफ़्त शिपिंग के साथ बेहद कम कीमत पर खरीदने की सलाह देते हैं, और आप अपना ऑर्डर स्टोर से भी ले सकते हैं एक ही दिन।