शहर के यातायात थाने में गुरुवार को 32 वें सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2021 के अंतर्गत परिवहन एवं यातायात विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सकों द्वारा वाहन चालकों के नेत्रों का परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने कहा कि 32 वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में सभी वाहन चालकों ने अपने नेत्रों की जांच कराई तथा वाहन चालकों के नेत्रों का परीक्षण कर उन्हें नेत्र संबंधी रोगों के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमती परिहार ने कहा कि वाहन चालकों को समय-समय पर अपने नेत्रों की जांच अनुभवी चिकित्सकों से करानी चाहिए। जिससे नेत्रों में रोग पनपने से पहले ही सही समय पर उपचार मिल सके।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, यातायात प्रभारी हरेंद्र सिंह राजपूत, ट्रैफिक सूबेदार रोहित सिंह यादव, सूबेदार गजेंद्र सिंह परिहार, संजय सिंह राठौर समेत परिवहन एवं यातायात विभाग के अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।