खबरबुंदेली

नरसिंहपुर: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नरसिंहपुर जिले के नर्मदा तटीय क्षेत्र के उत्थान के लिए गोद लिया ग्राम रोहणी

माँ नर्मदा संरक्षण न्यास ने ग्राम रोहणी में आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

नरसिंहपुर। माँ नर्मदा संरक्षण न्यास द्वारा आज नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत अमादा के ग्राम रोहणी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, न्यास की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अमृता सिंह व उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नरसिंहपुर जिले में नर्मदा जी के सांकल घाट और गुरु गुफा के निकट तेंदूखेड़ा विधानसभा की अमोदा ग्राम पंचायत के ग्राम रोहणी में क्षेत्रीय रहवासियों के लिए नर्मदा संरक्षण न्यास द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। नर्मदा संरक्षण न्यास ने स्वास्थ्य परिक्षण के लिए जबलपुर और नरसिंहपुर जिले के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित किया था जिन्होंने क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रोगों की निःशुल्क जांच की। शिविर में लगभग 1 हज़ार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया व निःशुल्क जांच का लाभ उठाया। दूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों के लिए न्यास ने भोजन की भी व्यवस्था की।

पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आगंतुक क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए नर्मदा संरक्षण न्यास के द्वारा किये जा रहे जन सेवा के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने क्षेत्र के अधूरे विकास को देखते हुए आज नर्मदा तटीय क्षेत्र के ग्राम रोहणी के उत्तरोत्तर विकास व ग्रामीण जनों के उत्थान के लिए ग्राम रोहणी को गोद लेने की घोषणा की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोटेगांव विधायक एन पी प्रजापति और स्थानीय विधायक संजय शर्मा सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button