पाली(ललितपुर): पहली बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल, लोगों को मिली गर्मी से राहत
-जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को हुई भारी परेशानी
-हालांकि बारिश के पानी से गर्मी से राहत मिली
पाली। झमाझमा पहली बारिश से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली वहीं नगर पंचायत की पोल भी खुल गई। नगर के अंदर नालों और नालियों का पानी उफनकर सड़क पर आ गया। जिसके चलते नगर की सड़के ताल तलैया में तब्दील हो गई। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। सड़क पर काफी जल भराव से दो पहिया वाहनों व एवं पैदल चलने वाले राहगीर फिसलकर गिरते दिखाई दिए। नगर के मुख्य चौराहे पर नगर पंचायत के गांधी चौक पर दो फुट तक पानी जमा हो गया। अधिकतर गलियां और सड़कें भी चलने लायक नहीं रह गईं। सड़कों पर इतना कीचड़ हो गया कि लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी हुई। नाली, नालों का पानी सड़कों के ऊपर से बहने लगा।
कई मोहल्ले की गलियां नाली के पानी से लबालब हो गईं । नगर पंचायत पाली के अधिकतर मुख्य चौराहों और छोटी छोटी गलियों में बरसात होने से पानी जमा हो जाता है। उच्च अधिकारियों को इसका समाधान करना चाहिए। नगर पंचायत मुख्य गेट के सामने थोड़ी सी बरसात होने पर भी पानी भर जाता है। जल भराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
✍️रिपोर्ट- जगदीश राय मोनू