गढ़ाकोटा: गेहूं की खेत में लगी आग ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई
खेतों एवं फसलों में आग लगने की घटनाएं रोज सामने आ रही हैl ऐसा ही नजारा शनिवार की दोपहर को गढ़ाकोटा के ग्राम बिछिया में देखने को मिला जहां दोपहर में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई ,जिस खेत में आग लगी उसकी कटाई हो चुकी थी लेकिन उसके बाजू वाले खेतों में गेहूं की फसलें रखी हुई थी। खेत में धुआं उठता देख बाजू वाले खेत में काम करने वाले लोगों ने इसे बुझाने की कोशिश की लेकिन आग को बढ़ता देख फिर गांव में आकर गांव वालों को आग लगने की जानकारी दी ।जानकारी लगने के बाद पूरे गांव के लोगो ने बोरे के फट्टो ,पानी व ट्रैक्टर की मदद से पंजा लगाकर मुस्किल से काबू पाया। समस्त ग्रामवासियों ने आपसी सहयोग करके एक आपसी भाईचारे का उदाहरण पेश किया जिस किसान के खेत में आग लगी थी वो उस समय गांव में मौजूद नहीं था।लेकिन ग्रामवासियों ने उसकी लाखो रुपए की कीमत की फसल को आग लगने से बचाया। ऐसे सहयोग की भावना आज के समय कम ही देखने को मिलती है।