बरुआसागर: बैंक के बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफरी
बरुआसागर: नगर के मुख्य मार्ग बस स्टैंड रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में विद्युत मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण अफरा तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों द्वारा विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देकर तत्काल सप्लाई बन्द करा देने से बड़ा हादसा होने से टल गया। बैंक प्रबंधन ने जाँच के बाद जानकारी देने की बात कही है।
गुरुवार की सुबह उस समय नगर के मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई जब अचानक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के मुख्य द्वार पर लगे विद्युत मीटर में तेज आवाज के साथ चिंगारियां निकलने लगीं और देखते ही देखते तेज़ पटाखों के जैसी आवाजों के साथ मीटर से आग की लपटें निकलने लगीं। बैंक के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने तत्काल 33 केवी विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देकर बिजली की सप्लाई बन्द कराई तथा आग बुझाई जिससे बड़ा हादसा व नुकसान होने से टल गया। बाद में बैंक प्रबंधन को घटना की सूचना दी गई। बैंक अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही समझ में आ रहा है, विस्तृत विवरण जाँच के उपरांत ही पता चल सकेगा।
✍️बरुआसागर-राजीव बिरथरे