खबर

दतिया: मास्क न लगाने पर लगेगा 100₹ का अर्थदण्ड, क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ने लिया फैसला

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर को देखते हुए जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ने लिया फैसला

दतिया। महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर को देखते हुए जिले में भी ऐहतियात बतौर कोरोना के बचाव हेतु घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर निकले। मास्क न लगाये जाने पर 100 रूपये का अर्थदण्ड़ किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में दी गई। कलेक्टर कुमार ने क्रायसिस मैनेजमेंट की बैठक के माध्यम से आम जनता से अपील करते हुए कहा कि महारष्ट्र में कोरोना की द्वितीय लहर को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशों के तहत् ऐहतियात बतौर घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर ही निकले। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में न जाए, हाथो को सेनेटाईज करें। उन्होंने कहा कि मास्क न लगाये जाने पर 100 रूपये का अर्थदण्ड़ किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि विश्वव्यापी बीमारी कोरोना के बचाव हेतु फ्रंट लाईन वर्कर को वैक्सीन का प्रथम डोज दिया जा चुक है। वैक्सीन का सेकेण्ड़ डोज आवश्यक रूप से लगवाये और किसी भी प्रकार की ढ़िलाई न बरतें। प्रथम चरण में 72 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि मार्च के सेकेण्ड़ सप्ताह में आमजनों को भी कोरोना का वैक्सीन लगाया जायेगा। कलेक्टर कुमार ने बैठक के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना की सैपलिंग बढ़ाने हेतु विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस एन उदयपुरिया, मेडीकल काॅलेज के डीन डाॅ. राजेश गौर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, राजू त्यागी, विजय झण्ड़ा गुरू, दीपू सचदेवा, देवेन्द्र चैधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

✍️आसिफ रियाज़
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button