गरौठा: पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट और फायरिंग
गरौठा अंतर्गत ग्राम सिमरधा निवासी कालका प्रसाद पुत्र लालाराम ने दिनांक 11/2/2021 को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम के ही निवासी दशरथ पुत्र अज्ञात ने मुझे किसी कार्य के बहाने ग्राम सिमरधा में चल रहे मेले में बुलाया|जिस पर मैं अपने भाई भारत सिंह के साथ रात्रि 10:30 पर मेला ग्राउंड में पहुंच गया|तभी वहां पर मौजूद दशरथ पुत्रअज्ञात नीतू पुत्र दशरथ एवं नरोत्तम पुत्र दशरथ पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे मेरे द्वारा गाली-गलौज एवं मारपीट का विरोध करने पर उन्होंने मुझे जान से मारने की नियत से फायर कर दिया|जिससे हम दोनों लोग बाल बाल बचे एवं जमीन पर गिर पड़े तभी उक्त तीनों लोगों ने डबल बैरल बंदूक एवं तमंचे की बटों से मेरे साथ मारपीट करने लगे शोर सुनकर परिवारजनों के आ जाने से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए|घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आरोपियों की काफी खोजबीन की गयी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग चुके थे|
पुलिस ने कालका प्रसाद की तहरीर पर उक्त तीनों लोगों के विरुद्ध धारा 307, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया|
पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है|