गरौठा झांसी|ग्राम रमपुरा निवासी श्रीमती फूलवती पत्नी छिदामी ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम के ही दबंग अच्छेलाल पुत्र मसलत्ती बा सुनील पुत्र अच्छेलाल व शैलेंद्र निवासी रमपुरा तीनो लोग एक राय होकर मेरे के घर के अंदर आकर मुझे को मारा पीटा एवं जान से मारने की धमकी दी जिनमें से सुनील अपने हाथ में कट्टा लिए हुए था| वहीं पीड़ित महिला ने बताया की उक्त लोगों से उसको जान का खतरा है|
वहीं ग्राम कि ही निवासी श्रीमती जरीना पत्नी रहमान निवासी रमपुरा में कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा पुत्र इरफान उम्र 10 वर्ष एवं सलमू उम्र 12 वर्ष शाम करीब 4:00 बजे दिनांक 13/2/20 21 को रास्ते में रोककर ग्राम की ही निवासी अच्छेलाल मसलत्ती सुनील ने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर गाली गलौज किया एवं जान से मारने की धमकी दी घटना के वक्त मौके पर कई लोग मौजूद थे पीड़ित महिला ने अपनी और अपने पुत्रों की सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और दबंगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की| दोनों पक्षों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है|