मऊरानीपुर: मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
मामला मऊरानीपुर के नदी पार कटरा का है। शिकायतकर्ता सावित्री पत्नी जगदीश त्रिपाठी निवासी नदी पार कटरा थाना मऊरानीपुर ने बताया कि मेरे ससुर हरीश चंद्र त्रिपाठी धनुषधारी जी मंदिर के प्रबंधक एवं मुन्तजिम है। मंदिर की जमीन पर, जमीन का विवाद गुटखा व्यापारी संजय पहारिया से चल रहा है जो दीवानी न्यायालय मऊरानीपुर में विचाराधीन है।
शिकायतकर्ता सावित्री के अनुसार संजय पहारिया के कहने पर घटना वाली शाम करीब 4 बजे बृजलाल, गौरी शंकर पुत्र किशोरीलाल, पार्वती पत्नी किशोरी लाल, उमा पत्नी बृजलाल, बिंदे पुत्र बारेलाल व तीन अज्ञात लोग एक राय होकर आये थे और विवादित जमीन पर ट्रैक्टर द्वारा खेत जोत कर अवैध कब्जा करने लगे।जब प्रार्थीया ने मना किया तो उसके भतीजे दीपक, नीरज व देवर बृजेंद्र तिवारी को गालियां देते हुए लाठी-डंडों से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया एवं उक्त लोगों के द्वारा धमकी भी दी गई कि अगर तुम लोगों ने खेत नहीं जोतने दिया तो हम तुम सभी को जान से मार देंगे। प्रार्थी सावित्री पत्नी स्व जगदीश ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है।
✍️मऊरानीपुर- राजीव दीक्षित