गरौठा: आज गांव हैबतपुरा में वार्षिक मेला एवं दंगल का शुभारंभ पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य मैं किया गया दंगल के कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत गरौठा क्षेत्र के समस्त पत्रकार बंधुओं यानी देश के चौथे स्तंभ का माल्यार्पण पेन डायरी भेंटकर आयोजक विक्रम सिंह मम्मू प्रधान के द्वारा सम्मान किया गया। वही मेला कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया । दंगल में क्षेत्र एवं कई जिलों से आए पहलवानों की एक से बढ़कर एक कुश्तिया देखने को मिली जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर आयोजक विक्रम सिंह प्रधान ने बताया कि यह मेला एवं दंगल का कार्यक्रम लगभग 100 वर्षों से होता चला आ रहा है और मलारनाथ सरकार के नाम से इस मेला का आयोजन होता है तथा उन्होंने यह भी बताया कि आज जो भी पहलवान विजेता होता है तो उसे एक पल्सर मोटरसाइकिल इनाम में दी जाएगी तथा पुरस्कार से नवाजा जाएगा तथा इस आयोजन में कई जिलों से पहलवान आकर अपने-अपने दाव पेंच दिखाते हैं । वहीं पर उन्होंने यह भी बताया की सरकार नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत महिलाओं को बढ़ावा दे रही है इसलिए महिला कुश्ती होती है तो महिला अपने आप को कोमल तथा कमजोर न समझे वहीं उन्होंने पत्रकारों के संबंध में कहा कि पत्रकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अखबार , टेलीविजन के माध्यम से अपनी जान जोखिम में डालकर निष्पक्षसमाचारों को कवरेज करते हैं। और उन्हीं की आवाज को दबाया जाता है। जब उनकी आवाज को दबाया जाता तो सभी कोसंगठित होकर इसका डटकर सामना करना चाहिए। इस मौके पर मेला कमेटी एवं गांव व क्षेत्र से आए हुए दर्शक।