मऊरानीपुर: शराब के नशे में बेटे कर रहे थे मारपीट, बचाने गए पिता की बीच बचाव में हुई मौत
झाँसी के मउरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चुनाव के दौर में गांव गांव में चल रही शराब की पार्टियां व लोगो को पिलाई जा रही शराब के परिणाम चुनाव के परिणाम से से पहले सामने आने लगे है। मउरानीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ढकरवारा में शराब के नशे में हुई लड़ाई में एक वृद्ध की लाठी मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने 5 लोगो के विरुद्ध मिली तहरीर पर 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मउरानीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढकरवारा में रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे 70 वर्षीय वृद्ध हरिदास पुत्र सरी अपने घर में सो रहे थे। तभी गांव के पांच लोग शराब के नशे में आये और हरिदास के घर के दरवाजे खुलवाए ओर उसके पुत्र को जबरन गाली गलौज करते हुए घर से बाहर निकाल लाये ओर मारपीट करने लगे।जब हरिदास अपने पुत्र को बचाने के लिए आया तो उक्त लोगो ने हरिदास पर भी लाठियों से प्रहार कर दिया।जिससे वह घायल हो कर गिर पड़ा।परिजन घायल अवस्था मे सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र मउरानीपुर लाये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों ने गांव के पांच लोगों के विरुद्ध कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया जिसमें पुलिस ने तत्काल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।