महोबा: “परिवार परामर्श केन्द्र” कमेटी ने परिवार को बिखरने से बचाया
पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय की अध्यक्षता में पुलिस लाइन प्रांगण में “परिवार परामर्श केन्द्र” कार्यक्रम समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 03 मामलों को सुना गया। जिसमें परिवार परामर्श के सदस्यों के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुये पति-पत्नी का आपसी समझौता कराकर खुशी-खुशी वापस घर भेजा गया एवं अन्य मामलो में अगली तारीख दी गई है।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक सैनजीत सिंह, प्रभारी एण्टी रोमियो/मिशन शक्ति निरीक्षक रचना सिंह, महिला थानाध्यक्ष शिल्पी शुक्ला, म0कां0 कविता, म0कां0 अनीता, म0कां0 रेखा देवी, समाजसेविका नेहा चन्सौरिया, GGIC प्राचार्य सरगम खरे, समाजसेवी शरद तिवारी दाऊ, शिवकुमार गोस्वामी, मो0 हनीफ आदि सम्मानित सदस्यगणों की मौजूदगी सराहनीय रही ।
निस्तारित किये गये मामले का विवरणः- नीलम पत्नी रविन्द्र सिंह निवासी जुझार, थाना कोतवाली महोबा