खबर
मोहन्द्रा: क्षतिग्रस्त दीवार कहीं हादसे की वजह ना बन जाए
मोहंद्रा- कस्बे के बड़ा बाजार स्थित वन विभाग के पुराने कार्यालय की दीवाल एक तरफ से झुकी हुई है। इसी भवन से लगा हुआ कस्बे का प्रतिष्ठित मानस भवन मंदिर व इसके ठीक सामने कंकाली मैया का मंदिर है। दिन भर में यहां बस्ती से सैकड़ों लोग पूजा अर्चना करने आते हैं। सालों से यह दीवाल झुकी हुई है। कुछ दिनों पहले दीवाल का एक हिस्सा रात्रि में गिर गया। इसी संकरी गली में क्षतिग्रस्त दीवाल के बिल्कुल सामने रहने वाले रोहित चौरसिया ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर पंचायत में दीवाल को पूरी तरह गिरवा देने या मरम्मत करा देने का आवेदन भी दिया पर पंचायत ने कोई कदम नहीं उठाया। 24 घंटे यहां हादसे का अंदेशा बना रहता है। भगवान ना करे कि यह दीवार किसी राह चलते लोगों के ऊपर गिरने को आए तो वहां इतनी जगह भी नहीं है कि भाग कर अपनी जान बचाई जा सके।