खबर

मोहन्द्रा: बाजार में भीड़ के साथ नकली नोट की फिर दस्तक

मोहन्द्रा: बाजार में भीड़ के साथ नकली नोट की फिर दस्तक
मोहन्द्रा- दीवाली के कारण बाजार में चहल पहल व दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने के साथ नकली नोट की एक बार फिर दस्तक हो चुकी है। पूर्व में एक बार और नई चलन के नकली पचास व पुरानी चलन के सौ रुपये के नोट की खबर सामने आने के बाद इसके नेटवर्क की तहकीकात तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा द्वारा अपने स्तर से की गई थी। पर कोई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा था। कुछ दिनों बाद जब कटनी में नकली नोट बनाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ तो बाजार में दुकानदारों को नकली नोट मिलने की खबरें भी स्वतः ही गायब हो गई। अब एक बार फिर भीड़ की आड़ में दुकानदारों को नकली नोट दिये जाने की जानकारी सामने आ रही है। किराना दुकानदार से लेकर सब्जी दुकानदार तक का बीते महीनों में कभी न कभी नकली नोट से सामना हो चुका है। दुकानदारों की मानें तो साधारण आदमी के सामने स्थानीय पुलिस के पेश आने के तौर तरीके व समय की खराबी से बचने वे लोग बाजार में नकली नोट मौजूद होने की सूचना पुलिस को नहीं देते।

✍️आकाश बहरे की रिपोर्ट

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button