मोहन्द्रा- बुंदेलखंड का प्राचीन व विशाल कुआंताल मेला इस बार भी कोरोना वायरस के कारण नहीं लगेगा। कंकाली मंदिर प्रांगण में आज दोपहर आयोजित हुई बैठक में पवई विधायक प्रहलाद लोधी, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रचना शर्मा , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रक्षपाल सिंह यादव, वन परिक्षेत्र अधिकारी नबी अहमद खान, तहसीलदार पवई/सिमरिया दीपा चतुर्वेदी, तहसीलदार शाहनगर, जनपद पंचायत पवई व शाहनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी के प्रसार को देखते हुए कुआंताल मेला इस बार भी नहीं लगेगा। नवरात्रि के समय मेला प्रांगण के अंदर स्थानीय व बाहरी दुकानदारों पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा। जबकि मंदिर के द्वार पूर्व की भांति खुले रहेंगे। राम नवमी और दशमी के दिन जवारा विसर्जन भी सरकारी नियमों के अनुसार किया जाएगा। बैठक के दौरान कलेक्टर पन्ना ने क्षेत्र भर से आए लोगों की समस्याओं को भी सुना कुछ समस्याओं का तत्काल निदान भी किया। पवई विधायक ने गर्मी में जल संकट को देखते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा व कई जगह बरसाती पानी के संचयन हेतु बजट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर पन्ना ने इस दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिसंबर 2023 तक पन्ना जिले के प्रत्येक घर में नल से पानी उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। बैठक समापन पश्चात मंदिर प्रांगण में स्थित तालाब के किनारे घाट निर्माण का भूमि पूजन भी पवई विधायक व कलेक्टर पन्ना द्वारा किया गया।