खबरबुंदेली

ललितपुर: लायंस क्लब ग्रेटर द्वारा दैलवारा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

आज दिनांक 29/ 12 /20, कोअंधता निवारण समिति के तत्वधान में लायंस क्लब ललितपुर ग्रेटर के सहयोग से ग्राम दैलवारा में स्व. श्रीमती शांतिबाई एवं स्व. बाबूलाल जैन की स्मृति में लॉ सतीश जैन बंटी ,अजय जैन व आनंद कुमार जैन साईकल वालों के सहयोग से विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 100 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 25 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे. एस. बक्शी ने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यक्ता हैं ,तथा समय- समय पर अपने आँखों का परीक्षण कराते हुए तथासमय पर इलाज करा कर ही हम अंधता से मुक्त रह सकते हैं। संस्था के अध्यक्ष ला. जितेंद्र जैन मुच्छड़ ने इस शिविर के सफल आयोजन के लिए लॉ सतीश जैन बंटी बजाज ,एवं अजय जैन को धन्यबाद देते हुए कहा कि हम सब आपके आभारी है, क्योकि आपके सहयोग के बिना ,इतना विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सम्भव नही था।लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष लॉ कैलाश जैन ने कहा कि आप सबकी सेवा के लिए लायंस क्लब सदा तत्पर रहता है।।लायंस क्लब ग्रेटर के सचिव लॉ. डी. एस. विवेक एड्वोकेट ने कहा कि शिविर में कॅरोना के मानकों को धयान में रखते हुए अपने नेत्र का परीक्षण करायें। ला. सतीश जैन बंटी व अजय जैन साईकल द्वारा मरीजों को कंबल वितरित किये गये व शिविर में आये हुए सभी लोगो को लायंस क्लब ग्रेटर द्वारा मास्क भी वितरित किये गये। कार्यक्रम में कल्पनीत सिंह ,ज्योति सिंह लोधी ,भूपेंद्र सिंह बुंदेला, संज्जू प्रधान ,अर्जुन सिंह, करन सिंह, ओमप्रकाश दुबे, विनीत मालवीय, चम्पालाल नामदेव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ला.जितेंद्र जैन मुच्छड़, ला.कैलाश जैन, ला.आलोक टडैया, ला .प्रदीप जैन आदिनाथ, ला.कैलाश अग्रवाल, ला.राहुल गुप्ता, ला.महेंद्र जैन पप्पू, ला.दीपक अग्रवाल, ला.मनोज जैन छप्पनभोग, ला.प्रदीप सिंघई, ला.विनीत श्रीवास्तव, ला.आनंद जैन, ला.कपिल जैन, ला.अनुपमा जैन, ला.गायत्री अग्रवाल, ला.पूजा गुप्ता, अर्चना टडैया, मनीषा जैन, निधि जैन, रश्मि जैन, रजनी सिंघई, आशा जैन, अमरजीत बख़्शी आदि उपस्थित रहे। सचिव ला.डी. एस विवेक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button