चित्रकूट: बिटिया की शादी की मदद को पूर्व सांसद पटेल ने सौंपा 50 हजार का चेक
80 दिन तक जेल में रहने वाले सपा नेता मिली सहायता से खुश
चित्रकूट : मुख्यालय के ट्रैफिक चौराहा में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने 16 मार्च को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका था. इस मामले में जिलाध्यक्ष समेत 12 लोगों को जेल हुई थी. जिसमें सपा नेता फूलचंद यादव की भी गिरफ्तारी हुई थी. 80 दिन तक जेल में रहने वाले सपा नेता पूर्व प्रधान फूलचंद्र यादव की बेटी की शादी के लिए पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की है. उन्होंने जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में राशि का चेक उन्हें सौंप दिया. जिलेभर के सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद द्वारा दी गई इस मदद की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है.
पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने बताया कि हम सब परिवार हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी कहना है कि हम हर सुख-दुख साथ निभाएंगे. उन्हें जब पता चला कि बिटिया की शादी में आर्थिक अड़चन है तो उन्होंने मदद की है. बताया कि पूर्व प्रधान फूलचंद्र यादव सपा के जुझारू क्रांतिकारी साथी हैं. अभी हाल ही 80 दिन की जेल काटने के बाद वह रिहा हुए हैं. सपा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव समेंत जिले के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पूर्व सांसद के प्रति आभार जताया