खबर
कोरोना संक्रमण से छतरपुर जिले के पूर्व CMHO डॉक्टर वाजपेयी का निधन
कोरोना संक्रमण से छतरपुर जिले के पूर्व सीएमएचओ डॉक्टर वाजपेयी का निधन
छतरपुर: जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वस्थ्य अधिकारी एवं मेडिकल विशेषज्ञ वी एस वाजपेयी का सागर मेडिकल हॉस्पीटल मे आज शुक्रवार को निधन हो गया। डॉ वाजपेयी गुरुवार 27 अगस्त को कोरोना संक्रमित मिले थे। जिन्हे सागर रिफर कर दिया गया था, जहाँ आज उनकी मौत हो गई।
✍️हेमेंद्र चंदेल-छतरपुर